17 अक्टूबर 2023 सहारनपुर: गौरतलब है कि शुभम ठकराल की आत्महत्या प्रकरण में नामजद पत्नी मेघा खत्री, सास नीलम।खत्री, ससुर करनैल सिंह खत्री व साला अभय खत्री के विरुद्ध सदर बाजार में मुकद्दमा अपराध संख्या 438/2022 धारा 306 के तहत पंजिकृत होने के पश्चात पुलिस ने लालची पत्नी मेघा खत्री व सास नीलम खत्री को नोयडा के एक ब्यूटी पार्लर से गिरफ्तार कर लिया था जबकि ससुर करनैल सिंह खत्री व साला अभय खत्री फरार हो गए थे। जो अभी तक फरार है। सदर बाजार पुलिस द्वारा पत्नी मेघा खत्री व सास नीलम खत्री को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था जहां उनकी जमानत खारिज होने के पश्चात उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था अब मुल्जिमों के द्वारा जिला जज के यहां जमानत की अर्जी लगाई थी जिस पर आज सुनवाई के पश्चात जिला जज ने दोनों अभियुक्तों पत्नी मेघा खत्री और सास नीलम खत्री की जमानत खारिज कर दी।