रुद्रप्रयाग भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान को जनपद में भव्य और दिव्य रूप में मनाए जाने को जिले के मुख्य कार्यकर्ताओं की जिला कार्यालय में आहूत बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन और सरकार ने योजना बनाई है जिसमे संगठन के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक हर घर पर तिरंगा फहराना है उन्होंने कहा की भाजपा एक विचार पर चलने वाला संगठन है जो व्यक्ति पर आधारित नहीं है हर कार्यकर्ता विचार के साथ जुड़े और समाज के हर वर्ग को जोड़े।हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9से11तक होर्डिंग्स आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार होगा और 11 से13 तक शोभा यात्रा रघुपति राघव राजा राम, बंदेमातरम गाकर नगर व सार्वजनिक स्थानों पर समूह में निकाले,13 से 15तक हर घर पर तिरंगा लगाए ।कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा रखते हुए उन्होंने संयोजक मंडल से कहा कि कार्यकर्ता के साथ समाज के हर वर्ग को जोड़े ।
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन का स्वागत किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं से सफलता का आह्वान किया । बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने बैठक का कार्यवृत्त लेते हुए उचित मार्ग निर्देशन दिए । वैठक में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ,बद्री केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विजय कपरवाण ,महाबीर पंवार,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह , हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक अनूप सेमवाल, सह संयोजक कमल रावत, जे पी सेमवाल, पंकज कपरवाण, त्रिलोक सिंह रावत, केदारनाथ विधान सभा के सह संयोजक चरण सिंह राणा, मगन नेगी, रुद्रप्रयाग विधान सभा के संयोजक भारत भूषण भट्ट, सह संयोजक घनश्याम पुरोहित, दीपराज बंगारी, नरेन्द्र रावत,जिला पंचायत सदस्य सविता भण्डारी, एवं जिले के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डलों के संयोजक व सह संयोजक, सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी ओमप्रकाश बहुगुणा, दरमियान जखवाल, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल,किसान मोर्चा के अध्यक्ष मातबर सिंह बिष्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास डिमरी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल बुद्धिबल्लभ थपलियाल आदि उपस्थित थे । वैठक का संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ,अनूप सेमवाल ने किया ।