कोटद्वार | भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी तथा नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष *श्री वीरेंद्र सिंह रावत* जी सहित पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद *श्री तीरथ सिंह रावत जी* , संगठन जनपद कोटद्वार के जिला प्रभारी श्री राकेश नैनवाल जी तथा सह जिला प्रभारी श्री जयपाल सिंह चौहान जी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी जिला पदाधिकारियों एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का परिचय एवं स्वागत कराते हुए उन्हें यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि जिले की नवनियुक्त टीम तथा मंडलों के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पार्टी को विस्तार देने हेतु तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास प्रारंभ कर दें।
श्री वीरेंद्र रावत ने कहा कि नवनियुक्त मंडल के अध्यक्ष शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर बूथ स्तर पर भी कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र अतिशीघ्र कर लें।
उन्होंने 27 जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को जोर शोर से मनाने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से समस्त योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अंथवाल जी, मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष श्री सुमन कोटनाला जी, यू सी एफ के पूर्व चेयरमैन श्री उमेश त्रिपाठी जी सहित जिले के समस्त पदाधिकारी तथा सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री *श्री नवनीत राजपूत* जी तथा *श्री दीनदयाल कंडारी* जी ने संयुक्त रूप से किया।