विधानसभा में बैकडोर नियुक्तियां विवाद में आने के बाद अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की थी। विशेषज्ञ समिति रात-दिन में हुई नियुक्तियों की जांच कर रही है। जांच के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने भर्तियों से संबंधित फाइलों और पत्रावलियों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। उत्तराखंड राज्य बनने से लेकर अब तक जो भी नियुक्तियां कांग्रेस और भाजपा विधान सभा अध्यक्ष के कार्यकाल मेंें हुई वह सब नियुक्तियां जांच के दायरे में है।विशेषज्ञ समिति कुछ दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकती है। समिति तय समय अवधि से पहले जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रही है।