लखीमपुर कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले ने एक बार फिर 2014 के बदायूं रेप की यादें ताजा कर दी हैं जहां पर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया था। अब लखीमपुर मामले ने तूल पकड़ लिया है.पुलिस ने POCSO, SC/ST एक्ट, रेप और हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पीड़ित का परिवार दावा कर रहा है कि उनकी बेटियों का पहलेेे अपहरण किया गया उसकेेे बाद उनका रेप किया गया परंतु पुलिस इन सभीी दावों को गलत ठहरा रही है यह पूराााा मामला 14 सितंबर के एक फोन कॉल से शुरू हुआ .दोपहर के 12 बजे बड़ी बहन ने जुनैद को फोन लगाया था. वो जुनैद को पिछले एक साल से जानती थी. जो छोटी बहन थी वो दूसरे आरोपी सोहेल को पिछले 9 महीनों से जानती थी . याद सूत्रों ने बतायाा कि सोहेल और जुनैद दोनों बहनों का शारीरिक शोषण कर रहे थे।इन दोनों ने वादा किया था कि वे लड़कियों से शादी करेंगे. 14 सितंबर को लड़कियां इस बात पर आमदा थी कि वे लड़कों के साथ भाग जाएंगी और इसी मंशा के साथ उन्होंने लड़कों को फोन किया था.बड़ी बहन के फोन करने के बाद जुनैद और सोहेल अपनी बाइक लेकर उनके घर पहुंच गए. हाफिजुल (मामले में आरोपी) भी उनके साथ आया, सब फिर वहां से निकल गए. पुलिस के मुताबिकघर से दोनों बहनों को ले जाने के बाद जुनैद और सोहेल ने उनका रेप किया. तब तक उन्हीं का साथी हाफिजुल पहरा देता रहा . उसके बाद जब वे मौकेे से भागने की कोशिश कर रहे थे तोो दोनों दो बहनों ने उन्हें रोकने प्रयास किया उसके बाद मामला बढ़़ गया गुस्से में आकर आरोपी आपा खो बैठे और दोनों बहनों को मार दिया.