प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक हुई संपन्न, विभिन्न विकास के मुदों को लेकर की गई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक में विभिन्न विकाश के मुदों को लेकर चर्चा की गई  । बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना भारतीयों की बड़ी लालसा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बन कर तैयार हो जाने की महत्वाकांक्षा रखे हुए है।

नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की तमन्ना है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं।
इस बैठक को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर केंद्रित किया गया है। साथ ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहभागी संचालन तथा सहयोग को बढ़ावा देना है, वितरण तंत्र को मजबूत करके ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के में रह रहें लोगों की आबादी के लिए जीवन जीने की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल (एलजी) और कई केंद्रीय मंत्री जैसे – गृह, वित्त, रक्षा और कृषी मंत्री के सदस्य शामिल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *