हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की बजाए 5 मई तक कर दी है । स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा एवं बैक पेपर परीक्षा के आवेदन अब बिना विलंब शुल्क के पांच मई तक भरे जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक बीएड और एमएड को छोड़ स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सम सेमेस्टरों की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षा के आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल के बजाय पांच मई कर दी गई है। इसके बाद महाविद्यालयों की ओर से इन आवेदन-पत्रों को विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। इसके लिए भी तिथि निर्धारित की गई। उन्हें प्रमाणित सूची और सांख्यिकी आगणन को इन आवेदन-पत्रों के साथ आठ मई तक विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा।