प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक में बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी अपनी रिपोर्ट दी.
राज्यों में संगठन के स्तर पर लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी हैं, ये बताया गया. राज्य सरकारों ने जो बेहतरीन कदम उठाए हैं, उसको मुख्यमंत्रियों ने बताया. जैसे कि त्रिपुरा के सीएम ने बताया कि शिकायत निवारण के लिए सरकार ने एक ऐप तैयार किया है. गांव चलो अभियान को लेकर भी बैठक में फीडबैक दिया गया.
मुख्यमंत्रियों ने बताया कि पीएम मोदी के 400 पार के नारे को पूरा करने को लेकर वो तैयार हैं और उसको अपने-अपने राज्यों में पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. बैठक में पीएम का ज्यादातर फोकस मुख्यमंत्रियों की बात सुनने पर था. पीएम ने कहा कि जो मुझे बोलना था वो मैं समापन भाषण में बोल चुका हूं. एक-दो सीएम से पीएम ने सवाल पूछा.