विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में हुए शामिल

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. साथ ही BJP विधायक अरुण साव  और विजय शर्मा  नेराज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.यह पहला मौका है जब राज्य में मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए 2 डिप्टी CM बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए.रायपुर में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही राज्यपाल की टेबल खिसकाई. इसके साथ-साथ उन्होंने राज्यपाल का माइक भी ठीक किया. प्रधानमंत्री को टेबल खिसकाते देख पास में मौजूद BJP अध्यक्ष अमित शाह भी तुरंत वहां पहुंच गए और उन्होंने भी इसमें मदद की.कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. BJP ने रविवार को प्रमुख आदिवासी नेता साय (59) को छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था. साय प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय छत्तीसगढ़ में BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग के कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की. इस क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर अब भाजपा का कब्जा है. साय के साथ शपथ लेने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव (54) प्रभावशाली साहू (तेली) ओबीसी समुदाय से आते हैं तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अधिवक्ता से नेता बने साव ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी थानेश्वर साहू को लोरमी सीट से 45,891 वोटों से हराया है. अन्य उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (50) ब्राह्मण समुदाय से हैं. वह राज्य में भाजपा के महामंत्री हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *