
प्रेम नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर देवबंद से रामपुर मनिहारान, सहारनपुर में वाहनों की 10 लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.सभी ने देहरादून में कमरा लिया हुआ था और लूट करने के बाद देहरादून कमरे में आ जाते थे और मौज मस्ती किया करते थे. आरोपी का नाम अमित है, जो सहारनपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ देहरादून समेत सहारनपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं. अब आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.