गुरुवार रात करीब 2:00 बजे हाथी ने मजदूरों के डेरे पर हमला बोल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत ने बताया कि शिवपुरी से तिमली को जाने वाले मार्ग पर सिंकरी के समीप सड़क निर्माण में काम करने वाले मजदूरों का डेरा बना हुआ है। गुरुवार देर रात्रि करीब 2:00 बजे यहां एक हाथी ने डेरे पर हमला बोल दिया। हाथी ने डेरे को उजाड़ दिया। इस दौरान यहां रह रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। वह जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। इस बीच हाथी ने एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया और उसे बुरी तरह कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष (40 वर्ष) निवासी खजूरा, थाना गनोली, जिला बांके नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है।