
हरिद्वार 16 अगस्त 2023 : सिडकुल थाना प्रभारी नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि एक सप्ताह पहले महादेवपुरम सिडकुल निवासी गौरव खंतवाल ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम क सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद प्रकाश में आए 2 आरोपितों को महिंद्रा चौक से चोरी की बाइक के साथ दबोचा। दोनों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये जाने वालों में सहजान और गुलफाम निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर ,हरिद्वार शामिल हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास है। सहजान पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी सहित अन्य मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गुलफाम पर दो आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।