
28 अप्रैल 2023 : चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपने मोहल्ले में ही रहने वाली एक युवती पर तलवार से वार कर दिया और बाद में खुद को बंदूक से उड़ा दिया, इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से हर कोई सकते में आ गया और पुलिस को सूचना दी गई। निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया। युवक ने यह हमला क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भी जांच के बाद इस मामले में खुलासा करने की बात कर रही है। निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11.15 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि निकुम्भ में स्थित हरिजन बस्ती में वारदात हुई है। किसी युवती पर तलवार से हमला हुआ है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। यहां आम रास्ते पर एक जगह पर खाफी मात्रा में रक्त फैला हुआ था। जांच की तो सामने आया कि इसी बस्ती में रहने वाली ललिता पुत्री कैलाश खटीक पर तलवार से हमला हुआ था। इस पर बस्ती में ही रहने वाले अनिल उर्फ टोनिया पुत्र गोवर्धनलाल ने तलवार से वार किया। इससे ललिता के सिर में लगी। हमला करने के बाद अनिल ने स्वयं के बंदूक से गोली मार ली। इससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में ललिता के घायल होने से उसको निकुम्भ चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चितौड़गढ हाॅस्पीटल व यहां से भी उदयपुर हाॅस्पीटल रेफर कर दिया। इस संबंध में निकुंभ थानाधिकारी ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने थाने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में जांच की जा रही है। युवती के परिवार की और से भी ऐसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है। मौके पर शान्ति कायम है। इधर, जानकारी मिली है कि आगामी दिनों में युवती का विवाह होने वाला था। ऐसे में यह मामला एक तरफा प्यार का हो, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता