देहरादून 23 अप्रैल 2023 : गढ़ी कैंट स्थित स्टेशन मुख्यालय की सीएचडी कैंटीन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए रविवार को पूर्व सैनिक जवानों ने कैंटीन परिसर में हंगामा किया। उन्होंने विरोध जताते हुए कैंटीन बंद करवा दी। आरोप लगाया कि अफसरों की कैंटीन काउंटर में शराब के ब्रांड उपलब्ध थे। जबकि सैनिक और जेसीओ के काउंटर में 20 तारीख को लिकर की बिक्री शुरू हुई और 22 को स्टॉक खत्म हो गया।
गौरव सेनानी एसोसिएशन से जुड़े गिरीश जोशी ने बताया कि सीएसडी कैंटीन सब एरिया में मनमानी नहीं चलेगी। 20 दिन से रेट लिस्ट न आने के कारण देहरादून के किसी भी कैंटीन में लिकर नहीं दी जा रही थी। 20 अप्रैल को लिस्ट आने पर सब एरिया कैंटीन में लिकर देना शुरू किया गया और दो दिन के अन्दर जवान जेसीओ डिवीजन का स्टॉक खत्म हो गया। दो चार महंगी ब्रांड को छोड़कर जवान जेसीओ के काउंटर में कुछ भी नहीं था। आरोप लगाया कि अफसर कैंटीन में छोटे से बड़े सारे ब्रांड और बीयर उपलब्ध थी। उन्होंने स्टॉक होने तक दोनों तरफ रखे जाने की मांग की। इसे लेकर रविवार को हंगामा करते हुए पूर्व सैनिकों ने कैंटीन बंद करवा दी।