22 मार्च 2023 : अगर आपके पास पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं. क्योंकि बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की मदद के लिए यूआईडीएआई एक मानक प्रमाण पत्र जारी करता है. अब आप बिना दस्तावेजों के ही अपना आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. यूआईडीएआई के एक सर्कुलर के मुताबिक आधार बनवाने के लिए सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार या तहसीलदार जैसे विभिन्न पदाधिकारियों से मानक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आप शैक्षिक संस्थान के प्रमुख या पार्षद या अनाथालय के प्रमुख या ग्राम पंचायत के प्रमुख से भी मानक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि इन अधिकाियों के जरिए आधार नामांकन और अपडेट्स (अनुबंध I और II) के लिए रेगुलेशन 10 (2) की अनुसूची II में आधार नामांकन के लिए मानक प्रमाण पत्र बनाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि आपको जो मानक प्रमाण पत्र (Standard Certificate) यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाएगा. स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट को आप केवल एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको आधार कार्ड बनवाने में मदद मिलेगी. ये प्रमाण पत्र खासतौर पर उनके लिए है, जिनके पास पते के प्रमाण के लिए कोई दस्तावेज नहीं है.