मुंबई: मुंबई पुलिस की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट को बम धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले 25 वर्षीय युवक को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन का सदस्य बताकर इरफान अहमद ने सोमवार को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर फोन किया था। इसके बाद युवक ने एयरपोर्ट को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी। इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर कर दिया और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही मामले की शिकायत मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इसके बाद काल ट्रेस के बाद मंगलवार को गोंवडी इलाके से धमकी देने वाले 25 वर्षीय युवक को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसने यह धमकी किसी के कहने पर दी, पुलिस इस बात की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में जांच का ब्योरा नहीं मिल सका था।