
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडियाके कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि वे इस सीरीज में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन’ का रवैया अपनाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से विशेष तौर पर यह पूछा गया था कि शुभमन गिल सूर्यकुमार यादव के बीच उनकी पसंद कौन है क्योंकि पर्याप्त संकेत मिले हैं कि टीम मैनेजमेंट खराब फॉर्म से जूझ रहे उपकप्तान केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं करेगा.
रोहित शर्मा ने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय. सेलेक्शन एक मुद्दा है यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा सबसे अच्छे प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है.’ यह पूछने पर कि जामथा की पिच को देखते हुए सूर्यकुमार शुभमन में कौन बेहतर है तो रोहित ने कहा, ‘वे हमें अलग-अलग विकल्प देते हैं. गिल पिछले तीन से चार महीने से काफी अच्छी फॉर्म में है. काफी बड़े शतक भी बनाए. सूर्यकुमार ने टी20 में दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है टेस्ट क्रिकेट में भी वह कैसा खेल दिखा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘दोनों हमारे लिए स्तरीय विकल्प हैं हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि खेल के सभी पहलुओं को देखते हुए दोनों में से कौन हमारे लिए खेलेगा.’