देहरादून: कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल कर मफलर से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खाक छान रही थी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गाें पर लगे लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसके बाद आज आखिर पुलिस को सफलता मिल गई. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है
दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टी मनाने के दौरान आपसी झगड़े के चलते तुषार थापा के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी. मामले में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आरोपी अरुण खरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी बागपत का रहने वाला है.
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि तुषार थापा और आरोपी दोनों दोस्त हैं. आपसी रंजिश और लड़ाई के चलते आरोपी ने तुषार थापा का गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.