सीएम पुष्कर सिंह धामी ओवैसी के बयान पर बोले ‘कुछ लोग देश की सेना की वीरता पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं “

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता पुष्कर सिंह धामी का तवांग मामले को लेकर हो रही टिप्पणियों के बीच एक बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश की सेना की वीरता पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए देश से ज्यादा अपनी राजनीति जरूरी है, इसलिए मैं ऐसे लोगों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी की यह टिप्पणी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के तवांग मामले पर दिए हुए बयान के बाद आई है।AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी न तवांग मामले पर एक बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक नेतृत्व के मामले में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये झड़प 9 तारीख को होती है और आप संसद में आज बताते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया इस पर बात नहीं करती तो फिर आप तो खामोश बैठ जाते। ओवैसी ने आगे कहा कि ये सब इनकी नाकामी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार असंतुलन के बाद भी हमारी सेना मार खा रही है और चीन हमारी जमीन में घुसता है।वहीं, लोकसभा में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि भारतीय सेना के समय पर हस्तक्षेप के कारण PLA सैनिक वापस चले गए। उन्होंने कहा कि सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *