गुजरात में प्रचंड जीत हासिल करके बीजेपी ने लगातार 7वीं बार सरकार बना ली है. भूपेंद्रभाई पटेल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के साथ 16 अन्य विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली.
इनमें से कई नाम ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने. भूपेंद्र पटेल के भव्य शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. भूपेंद्र पटेल को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई. इसके बाद राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई.
कैबिनेट मंत्री के रूप में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत को शपथ दिलाई गई. इसके बाद कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ और कुबेर डिडोर को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही विधायक हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है.