उत्तराखंड में छाया भालू का आतंक, तड़के पहुंच रहा मटन शॉप पर

पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के साथ-साथ अब भालू ने भी दस्तक दे दी है. एक ओर जहां लोगों को अभी तक गुलदार से निजात नहीं मिल पा रही है तो वहीं भालू ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. अगरोड़ा कस्बे में बीते दिन भालू तड़के ही मटन शॉप पर आ धमका और जमकर उत्पात मचाया. भालू की धमक से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.

पौड़ी-कोटद्वार एनएच  पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है. भालू तड़के ही मटन शॉप पर धमक रहा है और वहां की मुर्गियों को मारकर उत्पात मचा रहा है. वहीं भालू की लगातार सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल  है. लोगों में वन विभाग  के खिलाफ आक्रोश भी पनप रहा है. पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे की मीट की दुकानों पर भालू लगातार कई दिन से उत्पात मचा रहा है.इससे पहले बीती सोमवार को भालू ने एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ अंदर रखी मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बनाया था. मंगलवार को फिर से भालू अगरोड़ा में स्थित दूसरी मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ फिर से मुर्गियों को मारकर खा गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है. स्थानीय निवासी व कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल  ने बताया कि भालू ने अगरोड़ा में एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ वहां उत्पात मचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *