झाड़ू का बटन इतनी बार दबाना की बटन ही खराब हो जाए, राजेंद्र नगर के रोड शो में मतदाताओं से बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार शाम को दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में ‘आप’ उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान केजरीवाल ने राजेंद्र नगर के लोगों से कहा कि झाड़ू का बटन इतनी बार दबाना की बटन ही खराब हो जाए।

उन्होंने कहा कि अगर आपको काम करने वाला विधायक चाहिए तो झाड़ू का बटन दबा देना और अगर आपको लड़ाई-झगड़ा करने वाला विधायक चाहिए तो कमल का बटन दबा देना। राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा।

रोड शो के दौरान केजरीवाल ने राजेंद्र नगरवासियों से कहा कि मैं आप लोगों से विनती करने आया हूं जितने अंतर से पिछली बार ‘आप’ उम्मीदवार को जिताया था उससे ज्यादा अंतर से इस बार जिताना है। आपने पिछले चुनाव में हमें भारी मतों से जिताया था जिसके लिए मैं आपका दिल से शुक्रिया करता हूं।केजरीवाल ने कहा कि पिछले 7 साल में दिल्ली में खूब काम हुए हैं। आज पूरे देश के सामने दिल्ली वालों को ये कहने में फक्र होता है कि मैं दिल्ली वाला हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को वोट देने का कोई फायदा नहीं है, जहां भी भाजपा के विधायक जीते हैं, सिर्फ लड़ते रहते हैं। मुझे लड़ना नहीं आता, सिर्फ काम करना आता है। भाजपा वाले कुछ काम नहीं करा सकते।

बता दें कि, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। कुल योग्य मतदाताओं में  92,221 पुरुष, 72,473  महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर हैं। राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव में योग्य मतदाताओं की संख्या इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव से कम है तथा इसका कारण कुछ मतदाताओं का दिल्ली छोड़कर अन्य राज्यों में चले जाना है।

इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से तीन उम्मीदवार मान्यता प्राप्त दलों- ‘आप’, भाजपा और कांग्रेस से हैं, जबकि तीन उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं। शेष उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के हाल में पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद राजेंद्र नगर सीट रिक्त हो गई, जिस कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। राघव चड्ढा राजेंद्र नगर सीट से विधायक थे।इस बार राजेंद्र नगर में जहां ‘आप’ दुर्गेश पाठक को मौका दिया है, वहीं भाजपा ने पूर्व पार्षद रहे राजेश भाटिया को मैदान में उतारा है। दुर्गेश पाठक ने करावल नगर सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से हार गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *