हरिद्वार 27 दिसंबर 2024( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा इस संसार में सतगुरु से बड़ा कोई और मार्गदर्शक हो ही नहीं सकता सतगुरु नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार भक्तजन सतगुरु के दिखाये मार्ग पर चलकर सतगुरु रूपी जहाज में सवार होकर अपना लोक और परलोक दोनों सुधार लेते हैं और सतगुरु रूपी जहाज उन्हें भगवान श्री हरि भगवान श्री गोरखनाथ भगवान श्री भोलेनाथ के धाम ले जाता हैं इस संसार में बुद्धि और ज्ञान से बड़ी कोई चीज नहीं बुद्धि से और ज्ञान से आप बड़ी से बड़ी बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं कोई भी आविष्कार कर सकते हैं और इसी बुद्धि के बल पर आप भगवान को प्राप्त कर सकते हैं ऐसा ही मार्ग दिखाने का पावन माध्यम है श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा जहां तपस्वी साधु संत ऋषि मुनि भक्तों का मार्गदर्शन कर उन्हें भक्ति के मार्ग से भगवान श्री हरि को प्राप्त करने का मार्ग दिखाते हैं जहां न कोई लालसा है ना कोई जिज्ञासा निस्वार्थ भाव से गुरु भक्तों को ज्ञान की गंगा में स्नान कराते हैं