देहरादून दिनांक 12 दिसम्बर 2024 : जनता दर्शन/ जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्या लेकर आई 70 वर्षीय महिला की शिकायत का निस्तारण होने पर महिला ने डीएम सविन बंसल से मिलकर अभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने महिला का अविवादन स्वीकार किया तथा हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
चन्दरनगर निवासी 70 वर्षीय महिला जनता दर्शन/ जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी शिकायत लेकर आई कि वह बीमार रहती है, उनके पड़ोस के मकान में किराये पर रहने वाले लोगों ने अवैध फूड स्नैक्स की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जो शहर भर में बिना अनुमति के सप्लाई कर रहे हैं, सुबह 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक अत्यंत शोरसराबा एवं आंवाछित तथ्यों का आवागमन रहता है, जिससे स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पढ़ रहा है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही कराते हुए गठित टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच उपरांत अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री को सील कराया गया।