दो महिलाओं ने आपसी सहमति से एक ही लड़के से शादी कर ली. दोनों पक्की दोस्त हैं और शादी के बाद भी हमेशा साथ रहना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने ये तरकीब निकाली .दोनों ने बारी-बारी से एक ही शख्स से शादी कर ली. शादी के बाद अब वे एक ही घर में रहती हैं. दोनों सहेलियां पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ की रहने वाली हैं. एक का नाम शहनाज है और दूसरी का नाम नूर है. दोनों ने एजाज नाम के शख्स से शादी की हुई है. एजाज पेशे से दर्जी हैं. शहनाज ने बताया जब उसकी शादी एजाज सेे हो गई तो वह नूर से नहींंं मिल पाती थी तब नूर ने उससेे कहा कि वह उसके पति से शादी करकेेे एक ही घर में रह सकेंगे. शहनाज को नूर का आईडिया अच्छा लगा और उसनेे अपने पति सेे शादी की इजाजत दे दी.