अमित शाह राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. उन्होंने आज जोधपुर संभाग के ‘बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आज जिस प्रकार की राजस्थान में सरकार चल रही है, उससे हम सभी दुखी हैं. राजस्थान में चल रही सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे ले जाने का कार्य किया है. अभी देश में कांग्रेस की दो सरकारें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हैं. दोनों राज्यों में 2023 में चुनाव हैं. इन दोनों राज्यों में अगर भाजपा सरकार बनती है तो कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर से शनिवार को चुनावी शंखनाद कर दिया. उन्होंने यहां दशहरा मैदान में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमलावर रहे. अमित शाह ने 2018 में कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिलाए और भारत जोड़ो पर भी तंज कसा. शाह ने यहां हिंदुत्व कार्ड भी खेला और 2023 और 2024 के चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की. अमित शाह ने कहा है कि राहुल बाबा अभी-अभी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं ।राहुल बाबाा विदेशी टी-शर्ट पहन कर भारत को जोड़नेेे निकले हैं।राहुल बाबा और कांग्रेसियों उनका संसद एक भाषण याद दिलाता हूं. राहुल बाबा ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं. अरे राहुल बाबा, किस किताब में पढ़े हो आप? यह तो वह राष्ट्र है जिसकेेे लिए लाखों लोगोंं ने कुर्बानी दी है राहुल भारत जोड़ने निकले हैं, मुझे लगता है उनको पहले भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है.