जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने परेडग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून दिनांक 14 अगस्त 2024 : जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज सम्बन्धित अधिकारियों के साथ परेडग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परेडग्राउण्ड में निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए तैयारियांे को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कार्यक्रम आने में वाले गणमान्य एवं आंगनतुकों हेतु सीटिंग व्यवस्था, सफाई, विद्युत आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें तथा बनाए गए विभिन्न पांडलों में पेयजल हेतु कैम्पर लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि अधि. अभि. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *