प्रतिदिन युद्ध शैली का अभ्यास करें और ज्यादा नहीं तो आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट का समय अवश्य दें : कंगना रनौत

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खूब सनसनी मची है। कंगना रनौत  का कहना है कि लोग अब अपनी तलवारें तेज रखें। उन्होंने अपनी पोस्ट में भारत के लोगों को खास संदेश देते हुए ये बात कही कि शांति फ्री में नहीं मिलती है.

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जिस तरह के हालात बने हुए उन हालातों को देखते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और लोगों को महाभारत या रामायण का उदाहरण देते हुए तलवार उठाने की सलाह दी है.  कंगना ने लिखा, ‘शांति हवा में नहीं या सूरज की किरणों में नहीं हैं जिसे आप सोचते हैं कि आपका जन्म अधिकार है और आपको मुफ्त में मिलेगी. महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है. ‘तलवार उठाओ और तैयारी करो. अपनी तलवार उठाओ और उन्हें तेज करो, हर दिन तैयारी करो. अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन सेल्फ डिफेंस करो.’एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण, लड़ने में आपकी अक्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए. विश्वास में समर्पण करना प्रेम है लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है. इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से भरे हैं. हमें अपने लोग और अपनी जमीन को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *