
देहरादून : बुधवार को कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल लीपापोती की गई और शहर में ड्रेनेज प्लान को क्रियान्वयन करने का जो असली काम था उसे नहीं किया गया। शहर में बहने वाली दो प्रमुख कैनाल ईस्ट कैनाल व वेस्ट कैनाल भूमिगत कर दी गईं लेकिन जो बरसाती पानी का भार वो वहन करती थीं उसका कोई विकल्प नहीं बनाया गया। इसके कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव का संकट पैदा हो गया है। शहर में ऊपरी राजपुर से लेकर आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, आर्यनगर, डीएल रोड, डालनवाला, हरिद्वार बाई पास रोड, शिमला रोड और शहर का कोई इलाका नहीं बचा जहां जल भराव नहीं हुआ हो।
उन्होंने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर पूरे शहर को खोद डाला गया, कहीं सड़कें खुदीं तो कहीं सीवर लाइन तो कहीं पानी की लाइन और जगह-जगह सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों को काटा गया।