15 जनवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटद्वार के बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे।जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोक्सा क्षेत्र में सर्वे करते हुए वहां केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए परिवारों व जो परिवार योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उनकी रिपोर्ट भी बनाएं। जिससे वंचित रहे परिवारों को योजनाओं का फायदा मिल सके।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल का चयन करते हुए वहां एलईडी, बिजली व्यवस्था, पेयजल, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए है।