रूद्रप्रयाग: आज भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल तथा जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट के निर्देशन में भाजपा जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल एवं सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने बैठक का वृत्त लेते हुए संगठन के पिछले एक वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा कर विवरण लेते हुऐ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर सफल बनाने हेतु निर्देश दिए।
इससे पहले जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल,जिला सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष महावीर पवार की अध्यक्षता में केदारनाथ विधानसभा के मंडलों की बैठक गणपति वोटिंग पॉइंट अगस्तयमुनि एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में संपन्न हुई।
इस दौरान जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने अलग अलग विभिन्न बैठको में शिरकत करते हुए सभी जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को 25 दिसंबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान पूर्ण करने के निर्देश देते हुऐ कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लें। उन्होंने भारत संकल्प यात्रा में प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को उपस्थिति रहकर अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को जन जन पहुंचना है । जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन जन तक पहुंचे।
वही इस दौरान अलग अलग विभिन्न बैठको में भाजपा जिला संगठन के जिला सह प्रभारी व विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने अलग-अलग विभिन्न बैठकों में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-गांव के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है । जब यह लाभ गरीब जनता को मिलता है तो उन लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक योजनाओं की जानकारी देनी है। जिससे सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान अलग-अलग विभिन्न बैठकों की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण एवं विकसित भारत यात्रा संकल्प से जुड़ने के दिशा निर्देश देते हुए आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूप रेखा रखी। तथा कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन किया।
इस दौरान अलग अलग विभिन्न बैठको में शिरकत करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की राह पर बढ़ रहा है। इस बात की साक्षी अब यह विकास यात्रा भी बनने जा रही है।
इस दौरान अलग अलग विभिन्न बैठको में शिरकत करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा जनपद के प्रत्येक विकासखंड में प्रचार प्रसार कर गांव-गांव में भ्रमण कर रही है। प्रचार रथ में एलईडी, स्क्रीन तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ जो लाभार्थी अभी तक किसी कारणवश किसी योजना से वंचित रह गए हो उनको भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की संचालित विकास योजनाओं की जानकारी भी दी।
अलग अलग विभिन्न बैठको में शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुहिम छेड़ी है यह आने वाले समय में कारगर सिद्ध होगी। जिस ऊर्जा के साथ शासन प्रशासन एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में लगे हैं उससे प्रतीत होता है कि भारत बहुत जल्द विकसित भारत बनेगा तथा विश्व में अपना प्रभुत्व स्थापित करके पुनः विश्व गुरु बनेगा।
अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि भाजपा की सरकार अंत्योदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। महिलाओं एवं युवाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अलग अलग विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य दूरस्थ पिछले क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा है सरकार का उद्देश्य लोगों को योजनाओं का लाभ मिले उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए सरलीकरण समाधान और निस्तारण कर खास तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।
अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार ने हमेशा से सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए समावेशी विकास की दिशा में कार्य किया है। विकसित भारत योजना गरीबों ,वंचितों और आम जनता को लाभान्वित करने की यात्रा है
अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक अरुण चमोली ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद रूद्रप्रयाग के ब्लॉक अगस्तमुनि,उखीमठ, जखोली के गांव गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड , वोटर आईडी, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, किसान सम्मन निधि आदि के सुधारीकरण एवं वंचित लोगो के नए बनाने का कार्य मौके पर किया जा रहा है । तथा उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस योजना का उद्देश्य गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति सहित सभी को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कार्यालय में श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी को उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद (राज्य मंत्री स्तर) का दायित्व मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार, भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल,जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नोटियाल, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ,रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी ने लंबे समय से संगठन के विभिन्न पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न सेवा कार्य किए। वक्ताओं ने कहा कि श्री भट्ट ने सन 1990 से 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी। उसके अलावा भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष, सहित जिला एवं प्रदेश स्तरीय कई पदों पर अपनी सेवाएं संगठन को दी। उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान उत्तराखंड आंदोलनकारी के रूप में उन्होंने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला सह प्रभारी चमोली के रूप में संगठन को अपनी सेवाये दे रहे हैं। अध्यक्ष जिला पंचायत के पद पर रहते हुए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सशक्तिकरण एवं उत्तरदायित्व प्रोत्साहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री द्वारा विज्ञान भवन में उन्हें सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सरकार एवं संगठन का आभार प्रकट किया।
इस दौरान अलग अलग विभिन्न कार्यक्रमों में जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली , सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल पदाधिकारी सभी मोर्चों के जिला एवं मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी भाजपा समर्थित सभी निर्वाचित पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्र के स्योजक एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।