मैं देश के धन्ना सेठों, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हो : पीएम मोदी

देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा”हमारे देश में यह माना जाता है कि जो शादी होती है ना, वो जोड़े ईश्वर बनाता है.मैं समझ नहीं पा रहा हूं, जोड़े जब ईश्वर बना रहा है तो जोड़ा अपनी जीवन की यात्रा उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है. मैं तो चाहता हूं कि मेरे देश के नौजवानों को  ‘मेक इन इंडिया’ मूवमेंट की तरह ही ‘वेड इन इंडिया’ मूवमेंट भी शुरू होना चाहिए. शादी हिंदुस्तान में करो  पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी ।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है, जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं। देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है। आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है।वह बोले, ‘एक बार तो मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गया था तो मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे खुशी हो रही है। उत्तराखंड के इस विकास में योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है। सफल टनल अभियान के लिए राज्य सरकार और बाकी सभी का धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *