
काशीपुर 30 अक्टूबर 2023 : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) राज्य स्तरीय अनुसरण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट दायित्व मिलने के बाद प्रथम बार काशीपुर पहुंचे। यहां रामनगर रोड पर स्थित प्रेमदीप होटल मैं उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्हें भाजपाईयों ने तलवार भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा समेत भाजपा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम मैं उपस्थित शिव सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश की धामी सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। कहा कि आगामी दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में बसे ग्रामों में विकास कार्य कर लोगों को रोका जाएगा, क्योंकि आज यातायात सुचारु न होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र से लोग काफी ज्यादा पलायन कर रहे हैं। पलायन रोकने के लिए सरकार अथक प्रयासों में जुटी है।