15 अक्टूबर 2023 सहारनपुर: नगर निगम सहारनपुर एवं दैनिक जनवाणी द्वारा मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में आयोजित स्वर लहरी कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा , महानगर विधायक राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, पूर्व सांसद, मयंक शर्मा, भूपेंद्र शर्मा के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथी भी रही। बतादे जनवाणी समाचार पत्र के जिला प्रभारी स्वयं एक विख्यात कवि और लेखक है, जिनकी कई रचनाएं व लेख प्रकाशित होते रहते है। कार्यक्रम का संचालन विख्यात रंगकर्मी संदीप शर्मा ने किया