14 सितंबर 2023 : आज दिनांक 14-सितम्बर कों दोपहर 12-बजे शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के महत्वपूर्ण *ज्वलंत विषय 10% क्षैतिज आरक्षण (विधेयक) के परिपेक्ष में* बैठक आहूत हुई जिसमें सभी राज्य आंदोलनकारियों ने विधानसभा में विधयेक पर हुई चर्चा कों सार्थक मानते हुये सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करतें हुये जगमोहन सिंह नेगी व महामंत्री डीo एसo गुसांई ने कहा कि जल्द एक शिष्टमण्डल प्रवर समिति से मिलकर राज्य के सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही उनके आश्रित हेतु 10% क्षैतिज आरक्षण की पूर्व की भांति राज्यधीन सेवाओं में पूर्ण सुविधा प्रदान करने की अपील की जायेगी।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी केप्टन बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रवर समिति बनाने का स्वागत करतें हुये प्रवर समिति के सकारात्मक रुख कों देखते हुये जल्द ही बैठक आहूत करने की अपील की हैं ताकि जल्द ही विधानसभा में विशेष सत्र आहूत कर महामहिम कों ड्राफ्ट भेजा सके।
बैठक का संचालन करतें पुष्पलता सिलमाणा व द्वारिका बिष्ट के साथ ही सुलोचना भट्ट ने सभी राज्य आंदोलनकारियों कों धेर्य रखने की अपील की और माननीय मुख्यमंत्री से जल्द ही 10% क्षैतिज आरक्षण का विधेयक दीपावली के उपहार के रूप में देने की कार्य करें।
बैठक के अन्त में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमण्डल प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और पूर्व के लम्बित चिन्हीकरण की सूची जारी करने व लम्बित प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेने की अपील की इस पर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्यतः केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रेम सिंह नेगी , डीo एसo गुसांई , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , अम्बुज शर्मा , मुन्नी खंडूड़ी , बलबीर सिंह नेगी , चिन्हीकरण समिति की सदस्य सरिता गोड़ , विनोद असवाल , गुलाब सिंह रावत , अरुणा थपलियाल , सुरेश कुमार , राधा तिवारी , द्वारिका बिष्ट , पुष्पलता सिलमाणा , किरण सुन्दरियाल , अरुणा नेगी , शुभागा फर्स्वाण , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , संगीता रावत , चन्द्र किरण राणा , प्रभात डण्डरियाल , धर्मानन्द भट्ट , अनीता रावत , अरुणा नेगी , साधना पैन्युली