मुख्यमंत्री धामी की पहल पर शुरू की गई सशक्त बहन उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से जनता ने खूब की खरीदारी

रुद्रपुर 24 अगस्त 2023- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विशेष पहल पर शुरू हुई मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजनान्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से जनता द्वारा 569400 रूपये की खरीदारी की गई। केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नगर निगम में लगाए गए स्टॉल्स से 2000 रूपये की खरीददारी की तथा जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गदरपुर विकासखण्ड में लगाए गए स्टॉल्स पर पहुॅचकर लगभग 2500 रूपये की खरीददारी की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजनान्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में सार्वजनिक स्थानों पर महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु लगाई गई प्रदर्शनी में विकास खण्ड खटीमा में 92725 रूपये, सितारगंज में 83370, रूद्रपुर में 95180, गदरपुर में 68485, बाजपुर में 78045, काशीपुर में 72930, जसपुर में 78665 रूपये की बिक्री हुई।
उन्होंने बताया कि उत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना, जनता को स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता से परिचित कराने के साथ ही उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराना .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *