23 अगस्त 2023 देहरादून : चंद्रबनी क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई दिनों चोयला शिवालिक रेंज से आई बाढ़ के कारण जंगल का पानी कई घरों में घुस गया था जिस कारण कई लोगों का कीमती सामान व बर्तन खाने का सामान बाढ़ की भेंट चढ़ा वह गया था जिसका निरीक्षण नगर निगम के महापौर वह क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के साथ किया गया वह क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भी सर्वे कर 35 परिवारों को चिन्हित किया गया था पर 20 दिन होने के बावजूद अभी तक इन परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा कोई मदद नहीं की गई है जिस कारण से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता में भारी रोष सहै जबकि क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय पार्षद द्वारा तहसीलदार सदर को अवगत कराया गया था फिर फिर भी तहसील प्रशासन द्वारा लोगों को अभी तक मुआवजा राशि वितरित नहीं की गई है व वन विभाग के द्वारा भी जंगल क्षेत्र से आ रहे हैं मलवे व बाढ को रोकने हेतु कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिससे लगातार पानी आबादी क्षेत्र में घुस रहा है जिसको लेकर शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रीय पार्षद के साथ में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर बाढ़ नियंत्रण हेतु वन क्षेत्र में तटबंध बनाने वह आपदा पीड़ितों को मुआवजा राशि देने हेतु प्रदर्शन करेंगे पूर्व में वन विभाग व जिला प्रशासन से जेसीबी मशीन ना मिल पाने के कारण क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अपने खर्चे पर मलबे को जेसीबी से निकालकर वन क्षेत्र से आ रहे नाले की सफाई की गई जबकि विभाग द्वारा कोई मदद नहीं की गती मैं सुखबीर बुटोला पार्षद चंद्रबनी