हरिद्वार 23 जुलाई 2023 : इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती को बहुत भारी पड़ गया। दोस्ती के बाद एक आरोपित शादी का झांसा देकर काफी दिन तक युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती को पता चला कि आरोपित शादीशुदा है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान पड़ोसी गांव में मेडिकल स्टोर और क्लीनिक चलाने वाले एक युवक से हुई थी। आरोप है कि बातचीत होने पर युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार अपने घर व क्लीनिक पर बुलाकर दुष्कर्म किया।
गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात भी कराया। कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है। तब उसने बातचीत बंद कर दी। युवती का आरोप है कि वह उसका रिश्ता नहीं होने दे रहा है। जहां रिश्ते की बात चलती है, अड़ंगा लगा देता है। इतना ही नहीं, ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है कि जो भी दूल्हा बारात लेकर आएगा, उसे गोली मार देगा। पीड़िता ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।