महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन

5 जून 2023 :  प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक महाभारत में शकुनि मामा के प्रतिष्ठित किरदार के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और निर्देशक गुफी पेंटल का निधन हो गया है.लंबी बीमारी के बाद गुफी पेंटल ने दम तोड़ दिया. एक्टर की मौत की खबर से टीवी और सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. पेशे से इंजीनियर गुफी ने जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू की थीगुफी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखते थे। उनको सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था। क्या आप जानते हैं की गुफी पेंटल का असली नाम सरबजीत पेंटल था। दरअसल गुफी उनका निक नेम था। उनके पेरेंट्स उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाते थे, लेकिन जब वो इंडस्ट्री में आए, तो गुफी नाम से ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिली।गुफी पेंटल ने ‘महाभारत’ के अलावा ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कर्मफल दाता शनि’ आदि टीवी शोज में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘देस परदेस’, ‘दावा’ और ‘सुहाग’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। ‘सुहाग’ में उन्होंने अक्षय कुमार के मामा का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘श्री चैतन्य महाप्रभु’ नाम की एक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था।गुफी पेंटल ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें शकुनी मामा का रोल ‘महाभारत’ की स्क्रिप्ट राइटर राही मासूम रजा ने ऑफर किया था। इस ऑफर के बाद वो सोच में पड़ गए थे कि उन्हें इस रोल के लिए हां करनी चाहिए या नहीं। क्योंकि उन्हें लगा था कि इस रोल की वजह से लोग उनकी आलोचना करेंगे और उन्हें खरी खोटी सुनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *