5 जून 2023 देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था, जिसका एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने खुलासा किया.
जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को काफी दिनों से इस तरह की जानकारी मिल रही थी कि पटेल नगर थानाक्षेत्र में लालपुल के पास मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का अड्डा चल रहा है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पहले अपने स्तर पर मामले की जांच की. जैसे ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुख्ता जानकारी मिली, उसके टीम ने मसाज पार्लर पर सोमवार 5 जून का अचानक छापा मारा.
इस तरह तीन मसाज पार्लरों से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 13 लड़कियों का रेस्क्यू किया. हालांकि अभी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है