8 मई 2023 वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर में दोस्तो संग दर्शन करने आए युवक सूरज पटेल (25) की गंगा में डूबने से मौत हो गई।वह रविवार की रात मार्कंडेय महादेव मंदिर आया था।
मृतक सूरज सारनाथ के सरिया परशुरामपुर का रहने वाला था। सोमवार की सुबह मार्कंडेय महादेव घाट पर नहाते वक्त अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ उसके दोस्त लकी, सोनू यादव ,प्रमोद राजभर ,मंगल राजभर, रोहित कनौजिया साथ में थे। दोस्तों ने इसकी सूचना कैथी मार्कंडेय महादेव चौकी पर दी । सूचना पाकर मौके पर कैथी चौकी इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय , प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया । परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।