
बिजनौर 8 अप्रैल 2023: धामपुर में नगर की आबादी के बीच से गुजर रहे हाईवे 74 पर दमयंती अस्पताल के सामने बस और टैंकर की टक्कर हो गई। बताया गया कि देहरादून डिपो की बस मुरादाबाद से चल कर देहरादून और टैंकर अंबाला से छत्तीसगढ़ एथनॉल लेकर जा रहा था। वहीं सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान हादसे में शामली निवासी सौरभ की मौत हो गई। सौरभ के पास से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त हुई। मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने टैंकर चालक कुलवीर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक सौरभ जिला मुरादाबाद के गांव भगतपुर के कंपोजिट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं हादसे के दौरान धमाके की आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग सहम गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल माधो सिंह विष्ट ने हादसे में घायल हुए लोगों को निकालकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।