आरबीआई द्वारा महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर पूरे 6.77 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह पेनाल्टी महिंद्रा पर आरबीआई के वित्तीय नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है.
रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को लोन देने वक्त ब्याज दरों का खुलासा नहीं किया था जो आरबीआई के नियमों का उल्लंघन है. इसके बाद रिजर्व बैंक ने इस वित्तीय संस्थान पर कार्रवाई करते हुए 6.77 करोड़ रुपये की राशि का जुर्माना लगाया. इस मामले पर आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 31 मार्च 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की एक जांच कराई गई थी. रिजर्व बैंक ने अपनी जांच में पाया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को लोन देते वक्त ब्याज दर के खुलासे के लिए सही तरीके से नियमों का पालन नहीं किया. इसके साथ ही नियमों में बदलाव के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी भी ग्राहकों को नहीं दी. इसके बाद आरबीआई ने कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने के कारण 6.77 करोड़ रुपये का तगड़ा जुर्माना लगाया.