देहरादून से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस मैं टायर फटने से आग लग गई । सभी यात्रियों ने कूद कर जान बचाई। अग्निशमन टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
शनिवार दोपहर में एक प्राइवेट डबल डेकर टूरिस्ट बस देहरादून से 31 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए चली थी। रामपुर तिराहे से एनएच 58 हाईवे पर गांव बागोवाली बाइपास के पास निकट बस के टायर में आग लग गई। यह आग डीजल टैंक तक जा पहुंकी। इससे आग भड़क उठी। यह देखकर चालक सुमित ने शोर मचा दिया। बस में सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर कूद गए। मगर, कुछ यात्रियों के बैग आग में जल गए। सूचना पाकर अग्निशमन टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि आग लगी देखकर चालक संतुलन खो बैठा था और बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई थी। अग्निशमन अधिकारी राम कुमार यादव ने बताया कि आग लगने के बाद उनकी विभागीय टीम ने आग को बुझाया था। आग में बस पूरी तरह जल गई।