
उत्तराखंड 31 मार्च 2023: अभिनेता और निर्माता अजय देवगन की फिल्म भोला से बॉलीवुड मैं अपना कैरियर बनानेे वाली दून की बेटी स्वर्णिमा नेेे उत्तराखंड को गौरवान्वित कियाा है । देशभर के सिनेमाघरों में बृहस्पतिवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्म भोला में स्वर्णिमा उपाध्याय अस्सिटेंट डायरेक्टर हैं। फिल्म में कलाकारों के अभिनय के साथ ही उनके निर्देशन को भी खूब सराहा जा रहा है। देहरादून के पैसिफिक मॉल स्थित पीवीआर में भी फिल्म के शो शुरू हुए हैं।
स्वर्णिमा उपाध्याय की मां राखी उपाध्याय वर्तमान में डीएवी पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग की हेड हैं। स्वर्णिमा उपाध्याय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति और सारेगामापा लिटिल चैंप से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ी हुई हैं। उन्होंने लंदन में पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग भी की।