उत्तराखंड (देहरादून), गुरुवार, 15 जनवरी 2026
देहरादून में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक सेवा और धार्मिक आस्था का सुंदर संगम देखने को मिला। सामाजिक कार्यकर्ता शिवम पंडित के नेतृत्व में टीम शिवम पंडित द्वारा गुरुवार को आर.जी.एम. प्लाजा, घंटाघर के समीप खिचड़ी प्रसाद एवं अन्न सेवा का भव्य आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों, मातृ-शक्ति एवं युवाओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन का उद्देश्य पर्व के आध्यात्मिक महत्व के साथ-साथ समाज में सेवा, सहयोग और सामाजिक एकता की भावना को सशक्त बनाना रहा।
इस अवसर पर शिवम पंडित ने कहा कि मकर संक्रांति केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्ग से जुड़ने और सेवा भाव को अपनाने का संदेश देती है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे, सद्भाव और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में पार्षद संतोख नागपाल, विकास वर्मा, राकेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा, रोहित संचार, हितेश वासुदेव, अनमोल जुयाल, अंश उनियाल, लक्की रावत एवं वैभव पंत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने सराहना की।