
उत्तराखंड, देहरादून: पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी दून में नशे की तस्करी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। आये दिन स्मैक और चरस के साथ अन्य नशीली चीजों के तस्कर दून में पकड़े जा रहे हैं। थाना त्यूनी पुलिस के अनुसार नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार को पुलिस टीम पौंटा साहिब हाटकोटी रोड पर मझोग पेट्रोल पम्प से करीब एक किमी आगे चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान नेपाली मूल के युवक लच्छुमन घर्ती की भी चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से 3 किलो 560 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से चरस लेकर आया था और छिपते-छिपाते दून के विभिन्न हिस्सों में चरस बेचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रहीे है कि युवक पहले भी इस तरह की तस्करी करता रहा है या नहीं।