देहरादून 13 मार्च: बीते बीस साल से आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए एमडीडीए सर्वे सोमवार से शुरू करेगा। बाजार शिफ्ट होने से सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक सड़क की चौड़ाई 24 मीटर तक बढ़ाने की योजना है। अब पटेलनगर पुलिस चौकी के साथ लगती एमडीडीए की करीब 109 बीघा भूमि पर बाजार को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। हालांकि यहां एक हिस्से में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत आवासों का निर्माण भी प्रस्तावित है। एमडीडीए के मास्टर प्लान में इसके एक हिस्से को पार्क दर्शाया गया है। कमेटी बनाने का सुझाव द होल सेल डीलर एसोसिएशन आढ़त बाजार के महासचिव विनोद गोयल ने बताया कि डीएम के साथ बैठक में 10 हेक्टेयर जमीन देने पर सहमति बनी है। अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी कमेटी बनाने का सुझाव भी दिया है।