सदन में फूटा सीएम योगी का गुस्सा बोले’ ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं?

बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हुई हत्या का मु्द्दा यूपी विधानसभा में उठा। अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाया। इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार काम करती रहेगी।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि क्या ये सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को टिकट देकर सांसद बनाया था? उन्होंने कहा कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का पोषित माफिया रहा है और हमारी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी।अखिलेश यादव ने जब सदन में इस मुद्दे को उठाया तो जवाब देते समय सीएम योगी का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा-‘ ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ऐसे सांपों को पाला। सपा से वह सांसद और विधायक बना। समाजवादी पार्टी की चोरी भी और सीनजोरी भी.. की नीति नहीं चलेगी। सीएम योगी ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने सरकारें नतमस्तक होती थी उनके खिलाफ सरकार ने जो कार्रवाई की है वो एक नजीर बनी है।’अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती है। नेता विरोधी दल (अखिलेश यादव) अगर गुस्सा कम कर लें तो प्रदेश को तो नहीं जोड़ पाए परिवार को एकजुट कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *