फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर दो लाख रुपए ठगने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उत्तराखंड हरिद्वार :08 फरवरी 2023 को रुड़की क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक व्यापारी के घर रेड डालकर उसे कार्रवाई का भय दिखाकर 20 लाख की रकम ठगने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगद, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमत का मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद की हैं।

रुड़की निवासी व्यापारी सुधीर कुमार जैन ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया था कि 8 फरवरी को उसके घर फर्जी इनकम टेक्स अधिकारी बनकर कुछ अज्ञात आरोपितों ने छापे मारी की और 20 लाख रुपये ठग कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए घटनास्थल एवं आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किए। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

चेकिंग के दौरान आज पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ.प्र. बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *